नेटवर्क टोपोलॉजी , What Is Topology In Computer Network In Hindi


                             

Topology Computer Network का Design है इसे ऐसे भी समझ सकते है की जो हमारे Network Device है वो कैसे एक दुसरे से Connect होंगे और कैसे एक दुसरे के साथ Data Transfer करेंगे

Network बनाने से पहले यह Decide करना पड़ता है की हम अपने सभी Computer को कैसे एक दुसरे से जोड़ेंगे और जिस तरह से हम इन Computer को जोड़ेंगे इस तरीके को Topology कहा जाता है.

Types Of Topology :- 

Mesh Topology



सभी Device दुसरे Device से Directly Connected होते है यह WAN (Wide Area Network) में बहुत अधिक Popular है यह बहुत ज्यादा खर्चीला होता है क्योंकि इसमें ज्यादा केबल और हर Node पर इंटेलीजेंस जरुरत होती है.

आइये अब Star Topology के बारे में जानते है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है :-


    Star Topology आज की सबसे अधिक काम में ली जाने वाली Topology है यह दिखने में सितारे की तरह होता है इस लिए इसे Star कहा जाता है. इसमें सभी Device एक Switch /HUb  से Connected होते है इसमें Device से लेके Switch तक एक केबल लगानी पड़ती है.
      इसके फायदे निम्न है - इसमें Easily Device को Add किया जा सकता है और पुराने Device को Remove किया जा सकता है, एक जगह से केबल खराब हो जाने पर पूरा Network Effect नहीं होता, और इसे Troubleshoot करना Easy है.
        इसके नुकसान निम्न है – इसमें Switch से लेके हर Device तक एक केबल की जरुरत होती है तो इस प्रकार इसमें ज्यादा केबल की जरुरत होती है, अगर इस Network का Switch Fail हो जाए तो भी Problem हो सकती है वैसे तो Easily यह Fail नहीं होता.

            आइये अब Ring Topology के बारे में जानते है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है :-


              इस Network में सभी Nodes में इंटेलीजेंस होता हैं. डेटा का प्रवाह हमेशा एक ही दिशा में होता हैं परन्तु किसी भी एक Cable या Node में समस्या आने पर दूसरे दिशा में डाटा का प्रवाह संभव हैं. यह दिखने में रिंग (गोले) के सामान होने के कारण इसे Ring Topology के नाम से जाना जाता हैं.

                  आइये अब Bus Topology के बारे में जानते है और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है :-


                    इस Network में सभी Device एक ही Cabel से जुड़े होते है, इसमें कोई भी Device दुसरे Device से Data प्राप्त करना चाहता है तो उसे देखना पड़ेगा की Network खाली है या नहीं Network खाली होने पर ही Data प्राप्त किया जा सकता है, इसमें कम Cable की जरुरत होती है इसमें कोई भी नया Device जोड़ना Easy है.



                    Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in


                    created by - Deepak Sir

                    Post a Comment

                    1 Comments

                    More Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ