What Is BIOS ( बायोस क्या है जाने सब कुछ हिंदी में )

What is Bios -  


www.computerexamhelp.blogspot.in

B - Basic

I - Input

O - Output

S - System

BIOS पीसी के फर्मवेयर का एक प्रकार है और यह पीसी के बूटींग प्रोसेस (स्‍टार्ट-अप) प्रक्रिया के दौरान इस्‍तेमाल होता है  PC के ऑन होने पर शुरू होनेवाला यह पहला सॉफ्टवेयर है। ऑपरेटिंग सिस्टम लोड करते समय, BIOS कंप्‍यूटर के सभी हार्डवेयर जैसे रॅम, प्रोसेसर, किबोर्ड, माउस, हार्ड ड्राइव आदि की पहचान करता है
और इसके बाद ही कंप्‍यूटर मेमरी में ऑपरेटींग सिस्टिम लोड होता है|
www.computerexamhelp.blogspot.in



Where Is The Stored BIOS Setting - 

Motherboard  में (CMOS) यानि Complementary Metal Oxide  Semiconductor नाम की चिप में BIOS की सेटिंग स्टोर रहती है ,


 जब  हम यह सेटिंग बदलते है तो motherboard  में लगा सेल इन सेटिंग को सुरक्षित रखता है

इन सेटिंग में हमारे कंप्यूटर का TIME AND DATE भी शामिल है , यदि कभी  BIOS की सेटिंग गड़बड़ हो जाये तो बैटरी निकाल  के फिर से लगा देने से सेटिंग डिफ़ॉल्ट हो जाती है


How to access BIOS- 

PC ऑन होने के बाद तुरंत F2, F12, Delete या Esc Key Press करने से BIOS Menu खुल जाता है हर पीसी में BIOS Key  अलग-अलग होती है और यह मैन्यफैक्चरर के आधार पर बदलती है 




Types Of BIOS - 

AMI BIOS - 




AWARD BIOS -  




FLASH BIOS - 









SST BIOS - 







Typical BIOS Setup Menu - 

 

MAIN -     

ADVANCED -

POWER -

BOOT -

EXIT - 


Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in

Post a Comment

2 Comments

More Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ