Top 25 Computer MCQ. For All Competitive Exam
1. कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली भाषाएँ कौनसी हैं? – मशीनी भाषा, असेम्बली भाषा और उच्च स्तरीय भाषा
2. ईथरनेट में कौनसी टोपोलोजी का उपयोग होता है? – बस टोपोलोजी
3. मॉडेम का पूरा नाम क्या है? – मोडूलेटर एंड डीमोडूलेटर
4. विंडोज XP में XP का क्या मतलब है? – EXPERIENCE
5. कंप्यूटर किस भाषा में कार्य करता है? – मशीनी
6. कंप्यूटर में कौनसा भाग गणना और तुलना के लिए उपयोग होता है? – ए.एल.यू
7. यदि कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर हो तब वहा क्या कहलायेगा? – मल्टीप्रोसेस
8. Time.type.dir किसका इन्टरनल कमांड है? – DOS का
9. विशिस्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युननकेट करने की
अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाईन किए गए स्पेसलाइज्ड प्रोग्रामों को क्या कहा जाता है? –
(O.S.) ऑपरेटिंग सिस्टम
अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाईन किए गए स्पेसलाइज्ड प्रोग्रामों को क्या कहा जाता है? –
(O.S.) ऑपरेटिंग सिस्टम
10. वेबसाइटों को लिखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं – ब्राउजर
11. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
12. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
13. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
14. वे विशिस्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, क्या
कहलाते हैं? – सर्च इंजन
कहलाते हैं? – सर्च इंजन
15. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिस्ट सब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के ललए सबसे सरल और
त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
16. ब्रोसेर , पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? –
डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
17. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
18. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
19. CD-ROM का पूर्ण नाम क्या है? – कॉम्पेक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
20. GB को संक्षिप्त रूप क्या है? – गीगा बाइट
21. फंक्शन कुंजी कौनसी होती है? - F1, F2, F3.....F12 आदि
22. चयनित टेक्स्ट को इटैलिक प्रारूप में बदलने के लिए शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है? –
CTRL+I
23. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरक्टर को क्या कहते है? –कैरेक्टर सेट
24. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in
Post a Comment
0 Comments
More Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ