MS Word MCQ. in Hindi
Q.1 इनमे से कोनसा एक Word processing software है
(A) MS Word
(B) Photo
(C) Word Art
(D) Calculator
Q.2 subscript का एक उदाहरण है –
(A) X2
(B) X2
(C) X2
(D) XX
Q.3 हाइपरलिंक insert करवाने की Shortcut key क्या है?
(A) Alt+K
(B) Ctrl+K
(C) Ctrl+H
(D) Ctrl+M
Q.4 Word warp का क्या अर्थ है ?
(A) शब्दों के बीच स्पेस रखना
(B) शब्दों को दांये मार्जिन से सीधा करता
(C) टेक्स्ट का स्वत: अगली लाइन में पहुचना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.5 Cut, Copy, तथा Paste की क्रमश: Short Cut key क्या है ?
(A) Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V
(B) Ctrl+X, Ctrl+L, Shift+C
(C) Ctrl+X, Alt+L, Ctrl+C
(D) Alt+X, Alt+C, Alt+V
Q.6 जब कोई यूजर.......पर माउस ले जाता है तो वह हैण्ड के आकार का हो जाता है
(A) Hyperlink
(B) Book Mark
(C) Cross Reference
(D) Drop cap
Q.7 फूट्नोट्स और एंड नोट्स का उपयोग......के लिए किया जाता है
(A) रिफ्रेंस
(B) सूचना
(C) पॉइंट
(D) लिस्ट
Q.8 अपने टेक्स्ट में इंडेट देने के लिए आप ‘.......’ टैब पर ‘पैराग्राफ’ ग्रुप में ‘डिक्रिज’ इंडेंट और ‘इनक्रीज इंडेंट’ का उपयोग कर सकते है
(A) इन्जर्ट
(B) होम
(C) पेज लेआउट
(D) डेटा
Q.9 एक फाइल जिसमे पूर्वनिर्धारित सेटिंग का उपयोग जनरल डॉक्यूमेंट को बनाने में किया जाता है,......कहलाती है ?
(A) Pattern
(B) Modul
(C) टेम्पलेट
(D) ब्लूप्रिंट
Q.10 Insertion point को डॉक्यूमेंट के स्टार्टिंग में लाने के लिए कौन सी key का प्रयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+P
(B) Ctrl+Home
(C) Ctrl+M
(D) Ctrl+V
Q.11 Spelling Check करनी की shortcut key है
(A) F7
(B) F8
(C) F9
(D) F1
Q.12 MS Word में watermark option किस टैब में होता है
(A) Home Tab
(B) Insert Tab
(C) Page Layout Tab
(D) Review Tab
Q.13 किसी पैराग्राफ की लाइनों के बीच के स्पेस को बढाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?
(A) इंडेंट
(B) अलाइनमेंट
(C) लाइन स्पेस
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.14 View Menu में split option का क्या कार्य है
(A) नयी विंडो खोलना
(B) सभी विंडो को अरेन्ज करना
(C) विंडो बंद करना
(D) एक विंडो को दो भागो में बांटना
Q.15 नया डॉक्यूमेंट तैयार करने / खोलने के लिए shortcut key है
(A) Ctrl+C
(B) Ctrl+N
(C) Ctrl+X
(D) Ctrl+B
Q.16 MS Office में minimum तथा maximum zoom size कितनी है
(A) 10 से 100
(B) 20 से 250
(C) 10 से 500
(D) 10 से 1000
Q.17 डॉक्यूमेंट को डिज़ाइन करने के लिए.....विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते है |
(A) MS Excel
(B) MS Power point
(C) MS Word
(D) MS Access
Q.18 MS Word 2010 में किसी Document का अधिकतम आकार कितना हो सकता है
(A) 16 MB
(B) 32 MB
(C) 64 MB
(D) 128 MB
Q.19 MS Word में Translate option किस Tab में उपलब्ध होता है|
(A) View
(B) Review
(C) Insert
(D) References
Q.20 MS Word 2010 में Paragraph Group Home Tab के अलावा किस Tab में उपस्थित रहता है |
(A) Insert
(B) Mailing
(C) Page Layout
(D) View
Q.21 MS Word 2010 में फाइल में प्रत्येक लाइन पर नंबर प्रदशिर्त करने के लिए निम्न में से किस का उपयोग किया जाता है
(A) Bullet
(B) Numbering
(C) Line Number
(D) Multi level list
Dear Learners all question are very useful and important for any govt. exams preparations.
for regular updates visit our blog - www.computerexamhelp.blogspot.in
For Current Affairs updates -www.facebook.com/theexamnighter
Post a Comment
0 Comments
More Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ