How To WORK SMPS IN HINDI
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhWhF503Zmcsabi3VTBWvY9ZZHa4QKGNxIZ0dN2xAtE_d54UsEXKIwtjxVlt7k95gTmhnVKZBxM_ByJy8WPlqW9zGAtqaWhIRxpKtHzUILCpmdb5ixig89X9JI4Hvl_Bci22qC2SsNPnzj9/s1600/untitled.png)
www.computerexamhelp.blogspot.in
S - Switch
M - Mode
P - Power
S - Supply
कंप्यूटर चलने के लिए एक समान पॉवर सप्लाई की जरुरत होती हैं एक ऐसी पॉवर सप्लाई जिस पर इनपुट सप्लाई का प्रभाव आउट पुट सप्लाई पर न पड़े
पॉवर सप्लाई मुख्यतः दो तरह कि होती है
1. REGULATED POWER SUPPLY
2. UNREGULATED POWER SUPPLYकंप्यूटर में REGULATED POWER SUPPLY काम में लायी जाती हैं जिसे ATX POWER SUPPLY कहते हैं ATX POWER SUPPLY में 20-24 PIN के होते हैं
SMPS Connector -
Working Diagram in SMPS :-
SMPS को जो पहली पॉवर सप्लाई मिलती है वो AC में मिलती है, जिसको बाद में फ़िल्टर करके DC में बदल दिया जाता है. ये फिर एक बहुत तेज़ गति से पॉवर को बदलता है लगभग 15 KHZ से 50 KHZ तक, साथ ही ये उस पॉवर को स्टेप – डाउन ट्रांसफार्मर को दे देता है. स्टेप – डाउन ट्रांसफार्मर तुलनात्मक रूप से 50 HZ यूनिट के साइज़ का होता है. तब इसे पॉवर सप्लाई के आउटपुट को भेज दिया जाता है. साथ ही इस आउटपुट का एक सैंपल वापस स्विच के पास भेज दिया जाता है ताकि आउटपुट वोल्टेज को कंट्रोल किया जा सके.
जो पॉवर सप्लाई D. C. को दी जाती है उसे बड़ी फ्रीक्वेंसी पर 15 से 50 KHz पर तोड़ दिया जाता है, जिसे करने के लिए एक एक्टिव डिवाइस जैसे BJT, पॉवर MOSFET, SCR या एक पॉवर बदलने वाले ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल किया जाता है. यह फेराइट कोर का आकर फ्रीक्वेंसी के साथ कम हो जाता है. इसकी कम से कम सीमा लगभग 5 kHz होती है और ज्यादा से ज्यादा सीमा 50 kHz तक होती है. इसके बाद विधुत की जिन तरंगो को बदला गया था उन्हें फ़िल्टर किया जाता है.
SMPS के कंट्रोल एलिमेंट ज्यादातर ट्रांजिस्टर बटन, इंडक्टर और डायोड के बने होते है. जब भी स्विच ऑन किया जाता है, तो विधुत उर्जा इंडक्टर के साथ जुड़ कर चुम्बकीय क्षेत्र में बदल जाती है. तब इस उर्जा को वोल्टेज लेवल को ध्यान में रखते हुए जरूरत के हिसाब से आगे भेजा जाता है.
Type Of SMPS :-
- AT SMPS
- ATX SMPS
- AT SMPS -
www.computerexamhelp.blogspot.in
AT stands for Advanced Technology. These are all old SMPSs. They had 12pin power connector, this is called as AT power connector. They were used in Pentium-I, Pentium-MMX, Pentium-II and Pentium-III CPUs.
2. ATX SMPS -
ATX stands for Advanced Technology eXtended. They had 20pin / 24 pin Power connector, this is called as ATX power connector.
Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in
Search On Google - Computer Exam Help
Post a Comment
1 Comments
its very interesting blog..
ReplyDeletethere is Some helpful hint to boost your PC Speed.
1. How to free up disk space.
More Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ