what is MotherBoard (मदरबोर्ड क्या होता है जाने सब कुछ हिंदी में )
MotherBoard defination :-
Computer के अंदर different parts को आपस मे join and connect करने के लिए एक circuit board होता है जिसको की मदरबोर्ड कहते है |
Motherboard, computer का main printed circuit board (PCB) ऐवम computer का central communications board है जिसमे की सभी internal or external peripherals components connect होते है | Motherboard के अंदर CPU, RAM, graphics cards, hard drives, disc drives, front panel ports, sound cards, network cards, storage cards power supply आदि को connect करने के लिए sockets होते है | ये सभी computer के parts motherboard पर mounted होते है (या mount किये जा सकते है) and board के circuit से आपस मे connected होते है |
मदरबोर्ड को system board, mobo, planar board or logic board के नाम से भी जाना जाता है
आज कल के सभी Desktop कंप्यूटर में Integrated Motherboard का उपयोग किया जाता है
मदरबोर्ड
का कार्य system के important electronic components को hold
करना and system के internal component के बिच connection establish
करना है |
किसी भी मदरबोर्ड के surface पर circuitry imprinted or affixed
होती है जिससे की मदरबोर्ड का flow जाना जा सकता है |आज की date मे desktop
computers मे सबसे common use मे आने वाला board ATX है जिसने की AT
boards को धीरे धीरे replace कर दिया है | कोई भी board हो उसमे निचे दिए
गए component जरूर होते है –
- Interconnecting circuitry
- processor
- Memory
- basic input/output system (BIOS)
- Expansion slot
सबसे
पहला popular PC मदरबोर्ड original IBM PC के साथ 1981 मे release किया
गया था | इसके बाद अभी तक अलग अलग जरूरतों के हिसाब से बहुत सारे अलग अलग
मदरबोर्ड launch किये गए है
Note : Expansion slot का use करके motherboard पर additional components add किये जा सकते है
Processor Socket :
प्रोसेसर सॉकेट आपके मदरबोर्ड के केंद्र का हिस्सा होता है. ये कंप्यूटर को दिए गये किसी भी इनपुट को प्रोसेस करता है इसिलिए इसको कंप्यूटर का दिमाग और कंप्यूटर का केंद्र भी कहा जाता है.
Power Connector :
कोई भी कंप्यूटर या कंप्यूटर का हिस्सा बिना पावर के नही चल सकता इसलिए कंप्यूटर में पावर कनेक्टर का होना बहुत जरूरी होता है. पावर कनेक्टर कुछ पिनो का बना होता है, इसमें 20 – 24 पिन होती है और ये कंप्यूटर मदरबोर्ड में दायी तरफ होता है. यही से ये पावर लेता है और कंप्यूटर के बाकि हिस्सों को पावर देता है.
Memory Slots:
मेमोरी स्लॉट को मदरबोर्ड में ऊपर से दायी तरफ जगह मिली है, ये कंप्यूटर की हर मेमोरी के मोड्यूल को संभालता है. हर कंप्यूटर में अलग अलग मेमोरी स्लॉट कम करते है आजकल के नए कंप्यूटर में DDR3 का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हमे आज भी वे कंप्यूटर मिल जाते है जो DDR1 औरDDR2 के मेमोरी स्लॉट पर कम करते है
North Bridge & South Bridge :
नार्थब्रिज मदरबोर्ड का एक अहम हिस्सा होता है ये मेमोरी, विडियो कार्ड और प्रोसेसर के बीच के डाटा के बहाव के लिए जिम्मेदार होता है. साउथब्रिज का कम छोटा होता है ये प्रोसेसर और साउंड कार्ड / नेटवर्क कार्ड के बीच के डाटा के बहाव के लिए जिम्मेदार होता है. ये दोनों आपको मदरबोर्ड के नीचे दायी और मिलता है. इनके साथ एक और डिवाइस भी जुडा होता है जिसे हम हीटसिंक कहते है. हीटसिंक मेटल या एलुमिनियम का बना होता है, और इसका काम होता है कि ये नार्थब्रिज और साउथब्रिज का ज्यादा गर्मी बचाव से बचाव करते है
Post a Comment
3 Comments
Ashlesha thanks for your response
ReplyDeleteachi post likhi hi apne, Aur detail me bhi samjhaya hai nice. Mene bhi ak post isi topic par likhi hai.
ReplyDeleteThank u bro 4 ur valubale feedback
ReplyDeleteMore Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ