Output Device (आउटपुट डिवाइस)
computer में प्रोसेसिंग के बाद जो डेटा हमे प्राप्त होता है वो हमारा आउटपुट डेटा होता है तथा जिस Device के माध्यम से प्राप्त होता है वो सभी हमारे आउटपुट Device होते है
Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in
मुख्य रूप से आउटपुट Device को तीन भागो में बाटा गया है
1- Soft copy Output Deta ( Moniter, Projector)
2 - Hard copy Output Deta ( printer , plotter)
3 - Voice copy Output deta ( Speaker )
1- Soft copy Output Deta :-
कंप्यूटर से प्राप्त होने वाले वे सभी डेटा जिन्हें हम स्क्रीन पर सिर्फ देख सकते है soft copy output Deta कहलाते है जैसे ( मोनिटर , प्रोजेक्टर )
- मॉनीटर(Monitor:- मॉनीटर(Monitor) एक ऐसा आउटपुट संयंत्र (Output Device) है जो टी.वी. जैसे स्क्रीन पर आउटपुट को प्रदर्शित करता है इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) भी कहते है
मोनिटर मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते है ?
1- CRT MONITER ( Cathod Ray Tube Moniter)
2 - LCD MONITER (Liquid Crystal Display )
3 - LED MONITER ( Light Emmiting Diode
www.computerexamhelp.blogspot.in
- CRT मोनिटर की आंतरिक बनावट -
- CRT मोनिटर व LCD मोनिटर की में अंतर : -
1- CRT मोनिटर वजन में भारी होते है तथा आकार में बड़े होते है जबकि LCD
मोनिटर वजन में हलके होते है और आकार में छोटे होते है
2 - CRT मोनिटर की तुलना में LCD/ LED मोनिटर की Picture Quality अच्छी होती है
2 - HARD COPY OUTPUT DETA - कंप्यूटर से प्राप्त वे सभी डेटा जिन्हें हम देख सकते है व छु सकते है HARD COPY OUTPUT DETA कहलाते है
जैसे - PRINTER , PLOTTER
Plotter :- “Plotter एक ऐसा आउटपुट डिवाइस हैं जो चार्ट (chart), ग्राफ (Graph), चित्र (Drawing), रेखाचित्र (Map) आदि को हार्ड कॉपी पर प्रिंट करता हैं ”
Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in
यह दो प्रकार के होते हैं
- Drum pen Plotter
- Flat bed Plotter
- प्रिंटर : - “प्रिंटर (Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस (Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को हार्ड कॉपी (Hard Copy) में परिवर्तित (Convert) करता हैं”
3 - Voice Copy Output Deta -
कंप्यूटर से प्राप्त होने वाले वे सभी डेटा जो हमें sound के रूप में मिलते है Voice copy Output Deta कहलाते है जैसे - Speaker
Copyright@ computerexamhelp.blogspot.in
Search On Google - Computer Exam Help
Post a Comment
0 Comments
More Knowledge Subscribe Our Youtube Channel https://www.youtube.com/channel/UCz8xpZvPcXWoXQmoKYzT7gQ